बगदाद, 31 अगस्त (आईएएनएस)। इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से ताल अफार शहर और आसपास के इलाकों की पूर्ण मुक्ति की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अबादी ने कहा, “ताल अफार मुक्त हो गया है और इराकी सेना, संघीय पुलिस, आतंकवाद रोधी सेवा, हशद शाबी, रैपिड रिस्पांस और ताल अफार के बहादुर लोगों के हाथों से इराकी झंडा फिर से फहराया गया है।”
अबादी ने कहा, “पिछले दिनों के दौरान, इराकी बलों ने अयाधिया और अन्य इलाकों को आईएस आतंकियों से मुक्त कराया और उन्हें भागने का मौका नहीं दिया।”
उन्होंने कहा, “जीत की खुशी पूरी हो चुकी है और पूरा निनेवह प्रांत हमारे सुरक्षाबलों के हाथों में आ गया है।”
प्रधानमंत्री ने पूरे इराक से आईएस समूह को खदेड़ने का संकल्प लिया और कहा, “जहां भी आतंकवादी हैं, हम मुक्ति के लिए आ रहे हैं और उनके पास मरने या आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं हैं।”
इराकी सेनाओं के कमांडर-इन-चीफ अबादी ने 20 अगस्त को ताल अफार सहित अयाधियाह से आईएस आतंकियों को खदेड़ने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। अयाधियाह निनेवह प्रांत में आखिरी आईएस गढ़ था।