बीजिंग, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में तूफान ‘मेगी’ से तबाही मची हुई है, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है और आर्थिक नुकसान हुआ है।
सिन्हुआ ने नागरिक मामलों के प्रांतीय विभाग के हवाले से बताया कि यह इस साल का 17वां तूफान है, जिसकी वजह से प्रांत के 236,000 लोगों को बाहर निकाला गया है, जबकि 333 घर नष्ट हो चुके हैं। इस तूफान से 2.68 अरब युआन (40.2 करोड़ डॉलर) का आर्थिक नुकसान भी हुआ है।
सुइचांग काउंटी प्रशासन ने बयान जारी कर बताया कि सुकान गांव में बुधवार को भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लापता है।
स्थानीय बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालयों ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि वेनचेंग काउंटी में बुधवार को भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लापता हैं।
बचावकर्मी लापता लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन क्षतिग्रस्त सड़कों और लगातार बारिश की वजह से इन कार्यो में बाधा आ रही है।
पिंगयांग और वेनचांग काउंटी सहित सभी प्रभावित क्षेत्रों में कुल 35 बचावकर्मी काम कर रहे हैं।