ब्रिटेन के विदेश सचिव फिलिप हेमंड रविवार को तेहरान पहुंचे, जहां उन्होंने दूतावास को फिर से खोलने के लिए आयोजित समारोह की अध्यक्षता की।
ईरान के मध्य तेहरान जिले में स्थित ब्रिटिश दूतावास परिसर की बाहरी दीवार पर रजत रंग का एक साइनबोर्ड लगाया गया, जिसपर ब्रिटिश दूतावास लिखा है।
ब्रिटिश दूतावास बंद रहने के दौरान ईरान में ब्रिटिश हितों का प्रतिनिधित्व स्विटजरलैंड कर रहा था।
दूतावास के दोबारा खोले जाने का साक्षी बनने के लिए स्थानीय व विदेशी मीडिया के कई समूहों के साथ ही सैकड़ों लोग दूतावास के सामे खड़े थे। ब्रिटिश दूतावास को वर्ष 2011 में उस समय बंद कर दिया गया था, जब ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने दूतावास पर धावा बोल दिया था।