मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता दिनेश मेहता ने कहा कि वह हॉलीवुड कलाकार अभिनेता ह्यू जैकमैन के बड़े प्रशंसक हैं और उनके द्वारा निभाया गया प्रचलित किरदार वोल्वरिन निभाना चाहते हैं।
मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता दिनेश मेहता ने कहा कि वह हॉलीवुड कलाकार अभिनेता ह्यू जैकमैन के बड़े प्रशंसक हैं और उनके द्वारा निभाया गया प्रचलित किरदार वोल्वरिन निभाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं जैकमैन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और वोल्वरिन का किरदार निभाना मेरा सपना है। भारतीय टेलीविजन पर इस तरह का किरदार अदा करना मेरे लिए बड़ा अवसर होगा।”
दिनेश ‘चंद्रगुप्त मौर्य’ और ‘दिया और बाती हम’ जैसे शो में काम कर चुके हैं।