नई दिल्ली, 3 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुस्तक मेले में गुरुवार को बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 400 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।
फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स की ओर से आयोजित पुस्तक मेले में चित्रकला प्रतियोगिता के लिए बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से दो वर्गो में बांटा गया था। पहला ग्रुप 5-10 वर्ष व दूसरा ग्रुप 11-16 वर्ष तक के बच्चों का था। प्रतियोगिता का विषय मेले की थीम कौशल विकास, मेले का नजारा व पसंदीदा कार्टून चरित्र था।
चित्रकला प्रतियोगिता में पहले ग्रुप की विजेता हंसराज पब्लिक स्कूल की कुमारी नव्या चुनी गई, जबकि दूसरे ग्रुप में उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के अभिषेक कुमार प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक गुप्ता ने चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को सम्मानित भी किया।
डॉ. अशोक गुप्ता ने कहा, बच्चे देश का भविष्य हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके लिए हम एक से बढ़कर एक ज्ञानवर्धक व शिक्षाप्रद पुस्तकें प्रकाशित करें, ताकि वे आगे चलकर एक सफल नागरिक बन सकें।
डॉ. गुप्ता ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों के संग ज्यादा से ज्यादा समय पुस्तक मेले में बिताएं और उनके व्यक्तित्व विकास की पुस्तकें खरीदें।
एमिटी विश्वविद्यालय ने गुरुवार को स्टोरी टेलिंग पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
हाल संख्या 12 व 12ए में पुस्तकों के साथ-साथ बच्चों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई रचनात्मक उपकरणों के भी स्टॉल दर्शकों का आकर्षण बने हुए हैं। इन स्टॉलों पर 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शैक्षणिक योग्यता को बढ़ाने के उपकरण है।
प्रारंभिक शिक्षा के दौरान पेंसिल पकड़ने और अस्पष्ट लेखन की समस्या को सुधारने के लिए कई क्रिएटिव उपकरण है। गिनती, पहाड़े या मात्राओं में गलती करने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष एक्टीविटी पर आधारित उपकरण है। इसके अतिरिक्त कई सांस्कृतिक व धार्मिक संस्थाओं ने भी दिल्ली पुस्तक मेले में स्टॉल लगाया है।
शिरडी साईं संस्थान के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है। दर्शकों में युवाओं की संख्या साईं साहित्य को लेने में ज्यादा देखी गई।
यह 21वां पुस्तक मेला दिनांक 6 सितंबर तक चलेगा।
4 सितंबर के खास कार्यक्रम :
1- फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स द्वारा आयोजित उत्कृष्ट पुस्तक प्रकाशन के लिए सम्मान समारोह
2- एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा स्टोरी टेलिंग कार्यक्रम
3- लेखिका संघ द्वारा आयोजित कार्यशाला
4- विजन बुक्स द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम।