नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में शनिवार को आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं।
अधिकारी ने बताया कि आग सुबह 10.55 बजे लगी। अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने कहा, “आग सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई के मुख्यालय में पांचवीं मंजिल पर लगे एयर कंडीश्नर में लगी।”
अधिकारी ने कहा कि आग की वजह शॉट सर्किट हो सकती है।