इस्लामाबाद, 21 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गृहमंत्री की कथित जासूसी के आरोप में एक प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गृहमंत्री आत्मघाती हमले में मारे गए थे।
डॉन द्वारा शुक्रवार को जारी रपट के अनुसार, कारी ताहिर और मोहम्मद जुबैर मंत्री शुजा खानजादा पर हुए हमले के पूर्व के सप्ताहों के दौरान उनकी गतिविधियों पर कथित तौर पर नजर रख रहे थे। उल्लेखनीय है कि अटक में 16 अगस्त को खानजादा के कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में उनकी मौत हो गई थी।”
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसियों द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के बाद इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के लिए उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
खानजादा के अलावा इस हमले में 18 अन्य लोग मारे गए थे।