दुबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। महानायक अमिताभ बच्चन टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्डस (टीओआईएफए) के दूसरे संस्करण में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम यहां 18 मार्च को यहां आयोजित होगा।
टीओआईएफए 2016 दुबई गल्फ एयर और स्प्लैश द्वारा प्रस्तुत होगा, यह दुबई स्पोर्ट्स सिटी में दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा।
शाहरुख खान, वरुण धवन, जैकलिन फर्नाडीस, करीना कपूर खान, यो यो हनी सिंह सहित बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देंगी।
टीओआईएफए के पहले संस्करण का आयोजन 2013 में ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर में हुआ था।
भारत, बहरीन, सऊदी अरब, कतर, ओमान और ब्रिटेन में इस कार्यक्रम का प्रचार किया जाएगा और उम्मीद है कि इन देशों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
टीओआईएफए ने अपनी यात्रा भागीदारों के रूप में पहले से ही भारत में थॉमस कुक और बहरीन में दादाभाई ट्रैवल्स के साथ भागीदारी की है।
कार्यक्रम की टिकट बिक्री ‘प्लेटिनमलिस्ट डॉट नेट’ पर उपलब्ध है। इससे पहले यह ‘टिकटमास्टर डॉट एई’ पर उपलब्ध थी।