मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। तेलुगू फिल्म ‘नी जथगा नेणुंदाली’ (‘आशिकी 2’ की रीमेक) के साथ करियर की शुरुआत करने वाली संजय दत्त की रिश्तेदार नाजिया हुसैन ने कहा कि वह इस उद्योग में आमजन की तरह संघर्ष कर रही हैं।
संजय के मामा अख्तर हुसैन की पोती नाजिया फिलहाल 2006 की फिल्म ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के सीक्वल पर काम कर रही हैं।
अभिनेत्री ने बताया कि वह पारिवारिक संबंधों की वजह से इस उद्योग में दबाव महसूस नहीं करतीं।
नाजिया ने कहा, “मैं जुनून वाली एक साधारण कलाकार हूं। मैं ऑडिशन के लिए लाइन में खड़ी होती हूं, लोकल ट्रेनों में यात्रा करती हूं और आम लोगों की तरह संघर्ष कर रही हूं। इसके लिए मुझे खुद पर गर्व है।”
फिल्म ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं बहुत रोमांचित हूं। यह फिल्म एक शुरुआत है, इसलिए मैं इसके लिए उत्साहित हूं।”
यह फिल्म दीपक तिजोरी द्वारा निर्मित है।