नैरोबी, 23 फरवरी (आईएएनएस)। नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में स्थित पोतिस्कुम कस्बे में एक महिला द्वारा भीड़-भाड़ वाली जगह पर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, आत्मघाती हमला रविवार अपराह्न् 1.25 बजे के लगभग हुआ, जब एक महिला ने बाजार के फाटक के पास सुरक्षा गार्डो के साथ हुए विवाद के बाद अपने शरीर से बंधे बम में विस्फोट कर दिया। सुरक्षा कर्मी अंदर जाने से पहले महिला की तलाशी लेने का प्रयास कर रहे थे।
एक स्थानीय निवासी मोहम्मद अब्बास ने समाचार पत्र ‘डेली ट्रस्ट’ को बताया, “मैंने अपने घर से ही एक तेज धमाके की आवाज सुनी। जब हम बाहर निकले, तो देखा कि लोग शवों को हटा रहे हैं, घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं।”
योबे राज्य के पुलिस प्रवक्ता टोयीन ग्बाडगेसिन ने हमले की पुष्टि की, लेकिन मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया।
समाचार पत्र को कई प्रयक्षदर्शियों ने बताया कि बम हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और 30 से ज्यादा घायल हुए हैं।
हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी गुट ने अब तक नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि हमला बोको हराम ने कराया है।