लागोस, 21 फरवरी (आईएएनएस)। नाइजीरिया के कालाबार शहर में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने जेल तोड़ने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम कर दिया।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार, नाइजीरिया के एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारियों ने अफोकांग जेल में घुसने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे।
उन्होंने कहा, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और अब स्थिति सामान्य हो गई है।
उनके मुताबिक, हमलावरों के उद्देश्य का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।