नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। नागरिकता अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव संबंधी विधेयक संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह बताया गया।
नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 को भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता वाली दोनों सदनों की संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जुलाई में इसे लोकसभा में पेश किया था।
बयान में विधेयक पर जनता की राय और सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं, जिसे लोकसभा की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसमें लोगों से पूछा गया है कि क्या वे समिति के सामने पेश होना चाहते हैं।
नागरिकता विधेयक में संशोधन के बाद अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले हिंदू, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों के पास दस्तावेज न होने पर भी उन्हें नागरिकता मिल जाएगी।