जेरूसलम, 15 मई (आईएएनएस)। इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की नई सरकार को देश की संसद ने मंजूरी दे दी है। अपनी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी की संसदीय चुनावों में करीब दो माह पहले जीत के बाद नेतन्याहू ने यहां सरकार का गठन किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संसद में 59 के मुकाबले 61 मतों से जीत के बाद 20 सदस्यीय मंत्रिमंडल जल्द ही शपथ लेगा, जिसे अंतिम रूप दिया जा चुका है।
लिकुड, इसके चार सहयोगी दलों और लिकुड पार्टी के प्रमुख नेताओं के बीच कैबिनेट पदों के बंटवारे को लेकर काफी खींचतान रही।
संसद में नई मंत्रिमंडल के बारे में गुरुवार रात को ही बताया जाना था, लेकिन लिकुड पार्टी के भीतर आखिरी समय में मंत्री पद की नियुक्तियों को लेकर असहमति होने से इसमें देरी हो गई।
नई मंत्रिमंडल में नेतन्याहू ने विदेश मंत्रालय का प्रभार अपने पास रखा है, जबकि रक्षा मंत्री लिकुड पार्टी के मोसे यालोन होंगे। वहीं, कुलानू पार्टी के नेता मोशे काहलोन को वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।