सैंटियागो (चिली), 20 जून (आईएएनएस)। दक्षिण अमेरिकी फुटबाल की संचालन संस्था कॉनमेबोल ने ब्राजील के फॉरवर्ड खिलाड़ी नेमार पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है। इस प्रतिबंध के कारण नेमार अब कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के बाकी के मैच नहीं खेल पाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कॉनमेबोल की अनुशासनात्मक समिति ने शुक्रवार को बैठक के बाद अपना फैसला सुनाया। इससे पहले गुरुवार को नेमार को एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया गया था।
कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में बुधवार को कोलंबिया के खिलाफ मैच के तत्काल बाद नेमार प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से उलझ पड़े थे। इसके बाद रेफरी ने उन्हें लाल कार्ड दिखाया। ब्राजील को इस मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
नेमार को हालांकि मैच के दौरान भी गेंद पर हाथ लगाने के कारण एक पीला कार्ड दिखाया जा चुका था। नेमार के साथ-साथ उन्हें धक्का देने वाले कोलंबिया के कार्लोस बाका को भी दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
माना जा रहा है कि वेनेजुएला के खिलाफ रविवार को आखिरी ग्रुप मैच में नेमार के स्थान पर रोबिन्हो को ब्राजीलियाई टीम में शामिल किया जा सकता है।