बेलग्रेड, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। यूईएफए नेशन्स लीग में रोमानिया और सर्बिया के बीच खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।
इस मैच में सर्बिया के लिए दोनो गोल एलेक्जेंडर मित्रोविक ने किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मित्रोविक ने 26वें मिनट में गोल कर सर्बिया को 1-0 की बढ़त दी।
इसके बाद, दूसरे हाफ में निकोल स्टांसियु ने 48वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर रोमानिया का स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
कुछ समय बाद मित्रोविक ने फिर आगे बढ़ते हुए 63वें मिनट में गोल कर सर्बिया को 2-1 की बढ़त दे दी।
इस बढ़त की खुशी को रोमानिया ने ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और 68वें मिनट में जॉर्ज सुडीन की ओर से किए गए गोल के दम पर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया।
दोनों टीमें इसके बाद और गोल नहीं दाग पाईं और मैच 2-2 से ड्रॉ रहा।