भारत के दक्षिणी राज्य केरल में स्थित प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर और उसमें मिले खज़ाने के संरक्षण के लिए विभिन्न
भारत के दक्षिणी राज्य केरल में स्थित प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर और उसमें मिले खज़ाने के संरक्षण के लिए विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की ख़रीद पर 45 लाख डॉलर से अधिक धनराशि खर्च की जाएगी। यह फैसला गुरुवार को केरल राज्य की सरकार ने किया। ग़ौरतलब है कि पिछले साल जुलाई माह में इस मंदिर में एक बड़ा ख़जाना मिला था जिसका मूल्य 20 अरब डॉलर से अधिक आंका गया था।
पद्मनाभस्वामी मंदिर का निर्माण तिरुवनंतपुरम (त्रिवेन्द्रम) में 16-वीं सदी में किया गया था। यह मंदिर भगवान विष्णु के एक अवतार को समर्पित है। उन्नीसवीं सदी में इसके तहखाने बंद कर दिए गए थो जो इस साल जुलाई में भारत के सर्वोच्च न्यायालय के एक विशेष निर्णय के बाद ही खोले गए थे। इन तहखानों में सोने की एक टन ईंटें, कीमती पत्थर, हीरे, माणिक, नीलम, पुराने सिक्के और अन्य मूल्यवान वस्तुएँ पाई गईं। वर्तमान में इन कीमती वस्तुओं की सूची तैयार करने की कोशिश की जा रही है।