मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता रवीश देसाई अपनी असली पत्नी मुग्धा चाफेकर के साथ पर्दे पर काम करने के लिए उत्साहित हैं।
मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता रवीश देसाई अपनी असली पत्नी मुग्धा चाफेकर के साथ पर्दे पर काम करने के लिए उत्साहित हैं।
दोनों टेलीविजन चैनल बिग मैजिक के ‘कुंवारा है पर हमारा है’ में एक साथ दिखाई देंगे।
रवीश ने कहा, “मैं खुश और उत्साहित हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि ऐसा अवसर आया, जहां मैं और मुग्धा साथ काम कर रहे हैं।”
मुग्धा ने कहा, “शादी के बाद, मैं और रवीश पहली बार साथ काम कर रहे हैं। नए साल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी।”