इस्लामाबाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)।पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को बम विस्फोट में 20 लोग मारे गए और 30 से ज्यादा घायल हो गए।
डॉन के मुताबिक, यह विस्फोट औरकजई जनजातीय जिले के कलाया बाजार में इमामबाड़े के पास हुआ।
विस्फोट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि क्षेत्र में बचाव और खोज अभियान चल रहा था।
मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले के बाद कहा, “हमारे दुश्मन प्रांत में शांति से खुश नहीं हैं।”