इस्लामाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता रद्द होने के फौरन बाद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को इस मुद्दे पर अपने रुख से अवगत कराया।
इस्लामाबाद, 27 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता रद्द होने के फौरन बाद पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को इस मुद्दे पर अपने रुख से अवगत कराया।
‘डॉन ऑनलाइन’ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ राजनयिक ने खुलासा किया कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी को निर्देश दिया गया था कि वह भारत द्वारा वार्ता से इनकार के मुद्दे पर अपनी बात रखें।
डॉन के मुताबिक एक सूत्र ने बताया, “मलीहा लोधी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव जान इलिआसन को बताया कि भारत ने दोनों देशों के एनएसए के बीच वार्ता से पहले ऐसी शर्ते रखीं जो वार्ता को रद्द करने की वजह बन गईं।”
इलिआसन और लोधी के बीच बातचीत के बाद मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बयान जारी कर वार्ता रद्द होने पर खेद जताया।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि भारत, रूस के उफा में पाकिस्तान के साथ किए गए उस करार से मुकर गया जिसमें दोनों देशों के बीच के सभी मुद्दों पर बात करने पर सहमति बनी थी।
एलिआसन को बताया गया कि पाकिस्तान ने अपने एनएसए सरताज अजीज को दिल्ली नहीं भेजने का फैसला इसलिए किया क्योंकि हुर्रियत नेताओं को नहीं बुलाने की भारत की मांग को मंजूर नहीं किया जा सकता था।
संयुक्त राष्ट्र अधिकारी से पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने कहा कि कश्मीर मसले के शांतिपूर्ण हल के लिए कश्मीरियों से बात करना बेहद जरूरी है। वे इस मामले के अभिन्न अंग हैं।
बातचीत में लोधी ने नियंत्रण रेखा और सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाओं को भी उठाया।