इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तरी पाकिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता दर्ज की गई।
पाकिस्तान मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप के झटके राजधानी इस्लामाबाद और पेशावर शहर के साथ-साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित व चिलास में भी लगभग 30 सेकंड तक महसूस किए गए।
भूकंप के केंद्र का अब तक पता नहीं चल पाया है।
जियो टीवी के मुताबिक, भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।