इस्लामाबाद, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने 12 आतंकवादी मामलों की सुनवाई शुरू कर दी।
समाचार पत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने सैन्य अधिकारियों को मुकदमे के लिए पिछले सप्ताह 39 मामले सौंपे थे, जिनमें से 12 को सैन्य अदालतों में स्थानांतरित कर दिया गया।
नवगठित सैन्य अदालत में यह पहला मुकदमा है, जिसके लिए सरकार ने संविधान और आर्मी एक्ट में सुधार किया है।
एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि 12 मुकदमों में से छह खबर पख्तूनख्वा से, पांच पंजाब और एक सिंध प्रांत से है।
अंतर-सेवा जन संपर्क प्रमुख मेजर जनरल असीम बाजवा ने गुरुवार को कहा कि एक मामला फ्रंटियर कॉर्प्स के सैनिकों की हत्या का है, जबकि एक अन्य गैर सरकारी संगठन कार्यकर्ताओं की हत्या से संबंधित है।
बाजवा ने बताया कि अन्य मामले आत्मघाती हमलों की साजिश रचने वालों और उन्हें मदद पहुंचाने वालों के हैं। सैन्य अदालत में मुकदमे के सभी मामलों के आरोपी कट्टर आतंकवादी हैं।