नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। मोबाइल भुगतान और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पेटीएम यूआर कोड आधारित भुगतान नेटवर्क पर 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, ताकि देश भर के व्यापारियों को डिजिटल भुगतान में सक्षम बनाया जा सके।
पेटीएम के क्यूआर कोड आधारित समाधान का फिलहाल 50 लाख से अधिक व्यापारी लाभ उठा रहे हैं तथा उपभोक्ता किराना दुकानों, टोल बूथों, फूड कोर्ट, अस्पतालों और खुदरा दुकानों में इसके माध्यम से भुगतान कर रहे हैं।
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण वासीरेड्डी ने एक बयान में कहा, “शून्य प्रतिशत व्यापारी लेनदेन शुल्क के कारण हमारी व्यापारियों को जोड़ने की आक्रामक दर को देखते हुए हमें जल्द ही देश की हर गली और नुक्कड़ तक क्यूआर कोड आधारित भुगतान को पहुंचाने में मदद मिलेगी।”
फिलहाल पेटीएम का एप 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें हिन्दी भी शामिल है।
कंपनी ने कहा कि क्यूआर कोड आधारित भुगतान की शुरुआत को एक साल हो चुका है और इस प्लेटफार्म पर होने वाले भुगतान का 65 फीसदी हिस्सा क्यूआर कोड आधारित भुगतान का ही होता है।