नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज के निधन पर दुख जताया। मोदी ने कहा कि दुनिया ने एक दिग्गज वैश्विक नेता और भारत के दोस्त को खो दिया है।
नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज के निधन पर दुख जताया। मोदी ने कहा कि दुनिया ने एक दिग्गज वैश्विक नेता और भारत के दोस्त को खो दिया है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, “राष्ट्रपति शिमोन पेरेज के रूप में हमने एक दिग्गज वैश्विक नेता और भारत के दोस्त को खो दिया है। उनके निधन पर दुख है। इजरायल के लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।”
नोबेल पुरस्कार विजेता और इजरायल के संस्थापकों में से एक पेरेज (93) का बुधवार को तेल अवीव के बाहर एक अस्पताल में निधन हो गया था। दो सप्ताह पहले मस्तिष्काघात के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।