रियो डी जेनेरियो, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले ने राष्ट्रीय टीम के मौजूदा कोच पेले का साथ देते हुए कहा है कि 1994 में अपनी कप्तानी में ब्राजील को विश्व खिताब दिलाने वाले डुंगा कोच पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं।
विश्व कप क्वालीफाईंग में ब्राजील के खराब प्रदर्शन के बाद डुंगा की कार्यक्षमता पर सवाल उठने लगे हैं, ऐसे में पेले का समर्थन डुंगा के काफी काम आ सकता है।
ब्राजील के खाते में क्वालीफाईंग में छह मैचों से केवल नौ अंक हैं। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि अब कोरिंथियंस के कोच टिटे को डुंगा की जगह कोच बना देना चाहिए।
पेले ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा, “डुंगा और टिटे की अलग-अलग विशेषताएं हैं और मुझे दोनों पसंद हैं। दोनों में राष्ट्रीय टीम का कोच बनने के गुण हैं लेकिन जहां तक मेरी बात है तो मैं इस समय डुंगा को ही कोच पद पर देखना चाहूंगा।”