नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। लोकप्रिय मराठी अभिनेता भालचंद्र कदम का कहना है कि मराठी फिल्में अनूठे विषयों से प्रयोग करने के लिए प्रसिद्ध हैं और बॉलीवुड कलाकारों के मराठी सिनेमा में सक्रिय होने के कारण दर्शकों की रुचि इस क्षेत्रीय सिनेमा में जगी है।
अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, नाना पाटेकर, सलमान खान और रीतेश देशमुख जैसे कलाकार या तो मराठी फिल्मों में काम कर रहे हैं या इनका निर्माण कर रहे हैं। तो, क्या बॉलीवुड कलाकारों के समर्थन से मराठी सिनेमा देश में और लोकप्रिय हो रहा है, इस सवाल के जवाब में भाऊ कदम के नाम से लोकप्रिय भालचंद्र ने आईएएनएस को ईमेल साक्षात्कार में बताया, “मराठी सिनेमा हमेशा से आकर्षक विषयों से प्रयोग करने के लिए जाना जाता रहा है। इसका अपना दर्शक वर्ग है जो ना सिर्फ मराठी बोलने वाला है, बल्कि वह भी है जो मराठी समझ सकता है। हम कह सकते हैं कि मराठी सिनेमा में बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों के सक्रिय होने से बॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसक मराठी फिल्में देखने के लिए प्रेरित हुए हैं।”
बॉलीवुड की कुछ फिल्में तो मराठी फिल्मों से ही प्रेरित होकर बनाई गई हैं। जैसे हाल ही में बॉलीवुड में रिलीज हुई ‘धड़क’ 2016 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक है।
‘सैराट’ बहुत अच्छी फिल्म थी जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था। लेकिन जब उसकी रीमेक की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहले मूल फिल्म आती है। इस पर अभिनेता ने कहा, “मूल फिल्म और उसकी रीमेक की तुलना सही नहीं है।”
भालचंद्र बॉलीवुड फिल्म ‘फेरारी की सवारी’ में भी काम कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, “टीवी शो और थियेटर में व्यस्त होने के कारण ‘फेरारी की सवारी’ (2012) के बाद मैं ज्यादा फिल्में नहीं कर सका। मुझे गोलमाल फिल्म श्रृंखला की फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला लेकिन पहले से तय व्यस्तता के कारण मैं इसे स्वीकार नहीं कर सका।”
भालचंद्र फिलहाल ‘जी5’ की पहली मराठी वेब श्रंखला ‘लिफ्टमैन’ में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इसकी शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा लिफ्ट में शूट हुआ है।
उन्होंने कहा, “माध्यम के तौर पर ‘डिजिटल’ मनोरंजन का भविष्य है तथा इसके और प्रगति करने की उम्मीद है। इसीलिए हम डिजिटल प्लेटफार्म पर अब दिग्गज कलाकारों को सक्रिय देख रहे हैं।”