मनीला, 28 अगस्त (आईएएनएस)। फिलीपींस के एक आतंकवादी जेहादी संगठन ने मारावी शहर में एक जेल पर हमला कर वहां कैद अपने आठ सदस्यों को मुक्त करा लिया। प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएस) का समर्थन करने वाले मॉते संगठन के भारी हथियारों से लैस 50 आतंकवादियों ने जेल में कैद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए शनिवार रात को जेल परिसर पर हमला कर दिया।
समाचार पत्र ‘द फिलीपींस स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने जेल के सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीन लिए और बाद में उनके हथियारों सहित फरार हो गए। इस घटना में 20 ऐसे कैदी भी फरार हो गए, जो आतंकी संगठन के सदस्य नहीं हैं।
अब्दुल्ला और उमर नाम के दो भाई मॉते संगठन के मुखिया हैं, जिसने इस साल एक जवान और दो स्थानीय कर्मचारियों का सिर कलम कर दिया था।
इस आतंकवादी संगठन ने 2016 के शुरू में लानाओ डेल सर प्रांत में अभियान शुरू किया था और यह मिंडनाओ में उभरे सबसे नए आतंकवादी संगठनों में से एक है।