बामबोलिन, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम को ब्रिक्स कप में चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
चीन ने मंगलवार को एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 1-0 से मात दी।
इस हार के बाद भारत अंकतालिका में सबसे नीचे आ गया है। वहीं चीन के चार अंक है और वह चौथे स्थान पर है। भारत को अभी भी अपना खाता खोलना बाकी है।
दोनों टीमों ने मैच की अच्छी शुरुआत की लेकिन गोल करने में कामयाबी हासिल नहीं कर सकी।
पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दूसरे हाफ में भी भारत और चीन लगातार गोल करने की कोशिश करते रहे। इस बीच भारतीय कोच निकोलई एडम ने अनिकेत की जगह नरेंद्र को मैदान पर उतारा। 67वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी शुभम सारंगी ने काफी करीब से गोल करने का मौका गंवा दिया।
चीन की रक्षापंक्ति ने भारतीय आक्रमण को गोल से महरूम रखा और कई प्रयास के बाद भी भारत गोल नहीं कर पाया।
वहीं लगातार कोशिश में जुटी चीन ने अंतिम मिनटों में गोल कर मैच अपने नाम कर लिया।