ढाका, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। बंगलादेश की राजधानी ढाका में शनिवार को एक कारखाने में बॉइलर में विस्फोट होने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है।
बीडीन्यूज24 के मुताबिक, शहर के वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी मो. रफिकुज्जमेन ने कहा कि यह घटना गाजीपुर इलाके में स्थित टैंपको फॉइल्स फैक्ट्री में सुबह 6 बजे के आसपास घटी।
उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण लगी आग को 20 दमकलकर्मी मिलकर बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग से पांच मंजिला इमारत की दो मंजिल आंशिक रूप से धवस्त हो चुकी है।
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि 17 लोगों को टोंगी अस्पताल और तीन को ढाका मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में कुल 74 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है।