नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। चर्चित शो ‘बिग बॉस 9’ में रविवार को शो की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में टीवी अभिनेता ऋषभ सिन्हा घर में प्रवेश करने जा रहे हैं।
ऋषभ को शो जीतने का पूरा भरोसा है और उन्होंने इसी रणनीति के तहत शो में हिस्सा लिया है।
ऋषभ ने लोनावला से आईएएनएस को फोन पर बताया, “मुझे लगता है कि यह समय परंपराएं तोड़ने का है, क्योंकि अभी तक किसी भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो नहीं जीता है इसलिए मैं यह शो जीतकर इस परंपरा को तोड़ने जा रहा हूं। मैं यह शो जीतने के लिए सब कुछ करूंगा।”
ऋषभ ने शो जीतने के लिए अपनी रणनीति के बारे में पूछने पर कहा, “मेरी सिर्फ एक रणनीति है..उन सभी को हराना।”
ऋषभ ने कहा कि वह सलमान खान के इस शो को हमेशा देखते हैं। ऋषभ को सुयश राय, किश्वर मर्चेट और विकास भल्ला जैसे कई प्रतिभागी पसंद नहीं है, जबकि वह प्रिंस नरूला, अमन वर्मा, मंदना करीमी और युविका चौधरी को पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे प्रिंस, अमन, मंदना और युविका पंसद हैं। मेरी इच्छा सबसे पहले शो में लड़कियों से दोस्ती करने की है।”
ऋषभ ‘एमटीवी स्पिल्ट्सविला’ के पांचवें संस्करण में भी हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है।