पटना, 20 मई (आईएएनएस)। पटना के पास एक गांव में कर्ज के बोझ से दबे किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कर्ज के बोझ तले दबे थे रमेश सिंह (50) ने मंगलवार रात यहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर चेचैल गांव में जहर खा कर खुदकुशी कर ली।
रमेश की पत्नी चिंता देवी ने भी जहर खाया था। वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।
दंपति के रिश्तेदार मुकेश सिह ने बताया, “दोनों के जहर खाने की खबर के बाद हम उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां रमेश को मृत घोषित कर दिया गया और उनकी पत्नी को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया गया।”
मुकेश ने बताया कि रमेश की पत्नी अभी खतरे से बाहर नहीं हैं।
कुछ ग्रामीणों ने गांव के दौरे पर आए जिले के अधिकारियों को बताया कि रमेश दुखी था, क्योंकि उसका धान वैसा नहीं बिका, जैसा वह चाहता था और गेहूं की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गई थी।
पुलिस ने बताया, “उस पर कर्ज था और वह इससे निजात पाना चाहता था।”
पटना के जिला मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।