नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। कनाडा में आयोजित होने वाले ब्राइडल वीक वैंकूवर 2016 में सत्या पॉल, रेनू टंडन, श्यामल एंड भूमिका, रोहित वर्मा, पायल सिंघल, सामंत चौहान एवं परवेश जय जैसे कई भारतीय डिजायनर ब्रैंड को शामिल किया जाएगा।
नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। कनाडा में आयोजित होने वाले ब्राइडल वीक वैंकूवर 2016 में सत्या पॉल, रेनू टंडन, श्यामल एंड भूमिका, रोहित वर्मा, पायल सिंघल, सामंत चौहान एवं परवेश जय जैसे कई भारतीय डिजायनर ब्रैंड को शामिल किया जाएगा।
यह तीन दिनी कार्यक्रम 8 अप्रैल से वैंकूवर कनवेन्शन सेंटर में शुरू होगा।
वेस्ट कोस्ट परवेश जय ( डब्लूसीपीजे) आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष जय सिंह ने बताया, “कनाडा की सरकार के समर्थन के साथ हमारे इस मंच पर कनाडा, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और पाकिस्तान के बड़े ब्राइडल डिजायनर और जौहरी अपने संकलन को प्रस्तुत करेंगे।”
उन्होंने बताया, “हम एक प्रदर्शनी आयोजित करेंगे, जिसमें डिजायनर और शादी संबंधी पोशाक विक्रेता अपने स्टॉल को प्रस्तुत करेंगे। यह कनाडा की बहु-संस्कृति विवाह उद्योग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में सभी संस्कृतियों के शादी पोशाक विक्रेता एक छत के नीचे नजर आएंगे। “