एंटिगा, 3 नवंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट सहित तीन कैरेबियाई खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से मिले केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है।
समाचार एजेंसी सीएमसी की रिपोर्ट में डब्ल्यूआईसीबी के हवाले से कहा गया है कि ब्राथवेट, टेस्ट टीम के बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स और डारेन ब्रावो ने सितंबर, 2017 को समाप्त हो रही अवधि के लिए टीम में बने रहने के लिए मिले अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से अस्वीकार कर दिया।
ब्राथवेट के इस कदम को बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी वर्ष अगस्त में ब्राथवेट ने टीम की कमान संभाली है।
ब्राथवेट एकदिवसीय और टेस्ट टीम के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए वह टीम में जगह नहीं बना सके।
ब्राथवेट बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के आगामी संस्करण में बारिसाल बुल्स के लिए खेलेंगे। इसके अलावा उनके आस्ट्रेलियाई लीग टूर्नामेंट ‘बिग बैश लीग’ (बीबीएल) की किसी फ्रेंचाइजी से भी जुड़ने की संभावना है।
वहीं ब्रावो टेस्ट क्रिकेट में बीते कुछ समय से वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं। सैमुअल्स भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर कैरेबियाई टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं।