लंदन, 8 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की कंजरवेटिव पार्टी 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमंस में सामान्य बहुमत से सिर्फ एक सीट दूर है। इस पार्टी को गुरुवार को हुए मतदान में 325 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
बीबीसी के मुताबिक, एड मिलिबैंड की लेबर पार्टी को 228 सीटों पर जीत मिली है, जबकि स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) को 56 और डेमोक्रेटिक युनियनिस्ट पार्टी तथा लिबरल डेमोकेट्र्स को आठ-आठ सीटें मिली हैं।
कैमरन ने कहा कि चुनाव के नतीजों से ऐसा लग रहा है कि कंजरवेटिव पार्टी मजबूत स्थिति में है और पार्टी को इसके सकारात्मक प्रचार की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
उन्होंने कहा कि कंजरवेटिव ने अपने घोषणापत्र में कामकाजी लोगों को भी स्थान दिया था और उन्हें उम्मीद है कि वह अपने वादे पूरे कर पाएंगे।
एसएनपी ने 59 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की, जो उसकी अब तक की सबसे बड़ी चुनावी जीत है। इससे पहले अक्टूबर 1974 में इसने 11 सीटें और 2010 में छह सीटें जीती थीं।
लेबर को 1987 के बाद से अबतक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इसे स्कॉटलैंड की 41 में से 40 सीटें गंवानी पड़ीं। मिलिबैंड ने सांसदों के हारने पर माफी मांगी और कहा कि इसके लिए यह बहुत निराशाजनक और कठिन रात है।
उन्होंने कहा, “यह बेहद साफ है कि यह लेबर पार्टी के लिए बेहद निराशाजनक और कठिन रात है, इंगलैंड और वेल्स में जिस तरह की जीत हम चाहते थे, वैसा नहीं हो पाया तथा स्कॉटलैंड में हमने राष्ट्रवाद की लहर देखी है, जिससे हमारी पार्टी अभिभूत है।”