सागर, 34 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट वितरण से मध्य प्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद लक्ष्मी नारायण यादव नाराज हैं। उन्होंने बगैर किसी नेता का नाम लिए कहा कि सागर का टिकट एक नेता ने हाईजैक कर लिया है, और हाईजैक करने वाला नेता कौन है, उसे हर कोई जानता है।
भाजपा सांसद यादव को इस बार उम्र के कारण उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। उनकी उम्र 75 वर्ष पार कर गई है। यादव ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी के फैसले को उचित ठहराया, मगर राजबहादुर सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पार्टी के लिए कोई काम नहीं किया, उसे उम्मीदवार बना दिया गया है।
यादव ने कहा, “सागर संसदीय क्षेत्र में कई दावेदार थे, मगर एक नेता ने टिकट ही हाईजैक कर लिया। पार्टी के लिए यह अच्छा नहीं है।”
उन्होंने कहा, “राज्य में यादव मतदाता लगभग सात प्रतिशत हैं, वहीं क्षत्रियों की संख्या इससे काफी कम है। लेकिन पांच क्षत्रियों को टिकट दे दिया गया है। गुना संसदीय क्षेत्र से जिस यादव को उम्मीदवार बनाया गया है, वह फैसला भी ठीक नहीं है।”