सासाराम, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से झूठ प्रचारित कर देश की जनता को गुमराह किया है।
डेहरी के गोपीबिगहा में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी दलों के विलय की सिर्फ औपचारिक घोषणा ही बाकी है। यह घोषणा भी जल्द ही की जाएगी।
लालू ने कहा, “सांप्रदायिक ताकत किसी भ्रम में नहीं रहें। देश में झूठ की राजनीति नहीं चलेगी। हम सभी समाजवादी एक मंच पर आएंगे।”
उन्होंने कहा कि समाजवादी दलों के अलग-अलग रहने के कारण ही आज भाजपा सत्ता में आई है। समाजवादी दलों के एक होने के बाद भाजपा में घबराहट पैदा हो गई है, यही कारण है कि भाजपा के नेता अनाप-शनाप बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता पूरे देश में घूम-घूमकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धोखाधड़ी को लोगों के सामने लाएंगे।