लाहौर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के हरियाणा राज्य में जाट आरक्षण आंदोलन के कारण पिछले दिनों प्रभावित भारत-पाकिस्तान बस सेवा को बुधवार को बहाल कर दिया गया।
समाचारपत्र ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 यात्रियों को लेकर बुधवार को बस लाहौर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस वाघा सीमा होते हुए भारत में दाखिल होगी।
हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान व्यापक हिंसा के कारण दोनों देशों के बीच बस और रेल सेवा रोक दी गई थी। जाट समुदाय ने सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया था।