नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को सवाल उठाया कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) एक भ्रष्ट राजनेता की शिकायतों पर उनसे पूछताछ करने के लिए क्यों आ जाती है?
नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को सवाल उठाया कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) एक भ्रष्ट राजनेता की शिकायतों पर उनसे पूछताछ करने के लिए क्यों आ जाती है?
आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति ने कहा कि उन्हें एसीबी का एक नोटिस मिला है और जब उसके जांचकर्ता सोमवार को उनके पास आएंगे तो वह पूरा सहयोग करेंगी, लेकिन जिन लोगों के कहने पर उनसे पूछताछ की जाती है, वह गलत है।
उन्होंने कहा कि यह बड़ी विचित्र बात है कि उनके द्वारा एसीबी को दस्तावेज दिए जाने के बावजूद (जिसमें डीसीडब्ल्यू में कोई अनियमितता नजर नहीं आती) वह डीसीडब्ल्यू की पूर्व प्रमुख (कांग्रेस से संबद्ध) बरखा शुक्ला सिंह और यौन उत्पीड़न के एक आरोपी व्यक्ति की शिकायतों पर विचार करती है।
उन्होंने ट्वीट किया है, “मैंने डीसीडब्ल्यू की नियुक्तियों की 20 वर्षो से चली आ रही सारी प्रक्रिया का पालन किया है। मैंने शिक्षित एवं कड़ी मेहनत से काम करने वाले लोगों को नियुक्त किया है जो शनिवार को भी काम करते हैं।”
“मुझे इस पर आश्चर्य होता है कि एसीबी डीसीडब्ल्यू की पूर्व प्रमुख बरखा से पूछताछ क्यों नहीं करती, जिन्होंने बिना विज्ञापन के आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की पत्नियों को डीसीडब्ल्यू में नियुक्ति किया था?”
उन्होंने कहा, “और ये दिल्ली पुलिस यौन उत्पीड़न के अभियुक्त को गिरफ्तार क्यों नहीं करती?”
स्वाति ने कहा कि पूर्ववर्ती अध्यक्ष बरखा सिंह ने अपने नौ साल के कार्यकाल में सिर्फ एक मामला दर्ज किया, जबकि उन्होंने दिल्ली पुलिस को एक साल में 3500 नोटिस जारी किए हैं।
पिछले माह कांग्रेस की नेता बरखा शुक्ला सिंह ने आरोप लगाया था कि डीसीडब्ल्यू में अवैध तरीके से ऊंचे पदों पर आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों को भरा जा रहा है।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि डीसीडब्ल्यू की वार्षिक रिपोर्ट मंगलवार को जारी की जाएगी। इस मौके पर भाजपा की नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मुख्य अतिथि होंगी।