डेली न्यूज की रपट के मुताबिक, एक औद्योगिक परिसर में मौजूद इस मिल के कर्मचारी काम के दौरान बेहोश हो गए। करीब 38 को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जबकि अन्य को पास के प्रांत के चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया। रपट के मुताबिक 15 की स्थिति नाजुक है।
आपदा प्रबंध एजेंसी ने कहा कि जहरीला रसायन ‘टेट्राहाइड्रोथियोफीन’ था, जिसे सूंघने से सिर दर्द की समस्या पैदा होती है।
एजेंसी ने कहा कि रसायन का रिसाव इसी परिसर में मौजूद एक फर्नीचर मिल से हुआ, हालांकि रिसाव के कारण का पता नहीं चला है।
औद्योगिक परिसर को अभी बंद कर दिया गया है और यह सोमवार को खुल सकता है।