मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि वह मराठी फिल्मों ‘कोर्ट’ और ‘किला’ से बहुत प्रभावित हैं।
मराठी फिल्म ‘मंताल्या उल्हट’ की स्क्रीनिंग पर मौजूद मनोज ने संवाददाताओं से कहा, “मैं ‘कोर्ट’ और ‘किला’ जैसी फिल्में देखकर बहुत प्रेरित हुआ हूं।”
उन्होंने कहा, “मराठी सिनेमा के बारे में अच्छी बात यह है कि यहां कुछ बेहतरीन काम हो रहे हैं। मराठी सिनेमा ने अच्छी फिल्में देने के साथ-साथ देशभर के फिल्मकारों को उनके जैसी या उनसे बेहतर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया है।”
इस साल ‘कोर्ट’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, जबकि ‘किला’ ने बर्लिन फिल्मोत्सव में कई अवॉर्ड जीते हैं।
मनोज को आखिरी बार अर्जुन कपूर और सोनाक्षी अभिनीत फिल्म ‘तेवर’ में देखा गया था। उनकी आगामी फिल्में ‘मिसिंग’ और ‘अलीगढ़’ हैं।