कोलकाता, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा में गाने के लिए सात गीतों की रचना की है।
ये सातों गीत ममता के दुर्गा पूजा अलबम ‘रौद्रछाया’ के लिए हैं।
इन सभी गीतों को ममता ने लिखा है और इन्हें जाने-माने बंगाली गायक इंद्रनील, लोपामुद्रा और रूपांकर ने आवाज दी है।
अपने एक ट्वीट में ममता ने कहा, “मैं आप सभी के साथ अपना नया पूजा अलबम साझा कर रही हूं। इसके सात गीत मैंने लिखे हैं।”