चांगझोऊ (चीन), 5 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने यहां जारी सातवें एशिया कप टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शनिवार को उत्तर कोरिया को 13-0 से हराकर उम्दा आगाज किया।
मध्यांतर तक विजेता टीम 6-0 से आगे थी। भारत की ओर कप्तान रानी रामपाल ने शानदार हैट्रिक सहित कुल पांच गोल किए।
भारत के लिए मैच का पहला गोल प्रीति दुबे ने 11वें मिनट में किया। इसके बाद 20वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर जसप्रीत कौर ने स्कोर 2-0 कर दिया।
भारत के लिए तीसरा गोल 24वें मिनट में नवनीत कौर ने किया और फिर रानी ने चार मिनट बाद एक और गोल करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया।
एम. लिली चानू ने 31वें मिनट में गोल करते हुए भारत को 5-0 से आगे कर दिया और फिर पूनम बार्ला ने सफलता हासिल कर स्कोर 6-0 कर दिया।
दूसरे हाफ में भारत की ओर से रानी ने लगातार तीन गोल किए और स्कोर 9-0 कर दिया। रानी ने 43वें, 44वें और 46वें मिनट में फील्ड गोल किए।
लिलिमा मिंज ने 51वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर को दोहरे अंकों में पहुंचाया जबकि इसके बाद भारत ने 52वें, 64वें और 70वें मिनट में गोल करते हुए मैच 13-0 के अंतर से जीत लिया।
भारत के अगला मैच छह सितम्बर को सिंगापुर के साथ होना है।
सातवें जूनियर एशिया कप को एफआईएच जूनियर विश्व कप (महिला)-2016 का क्वालीफाईंग टूर्नामेंट है।