मांड्या (कर्नाटक), 22 मई (आईएएनएस)। शीर्ष वरीय फ्रांस के एंटनी एस्कोफियर और तीसरे वरीय भारत के करुणोदय सिंह ने शुक्रवार को आईटीएफ फ्यूचर्स मांड्या ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
एस्कोफियर ने सेमीफाइनल मुकाबले में आठवें वरीय विष्णु वर्धन को 6-4, 7-6(4) से, जबकि करुणोदय ने रोनित सिंह बिष्ट को 6-7(6), 6-2, 7-6(5) से हराया।
डेविस कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके विष्णु वर्धन के लिए सेमीफाइनल मुकाबला काफी कठिन रहा और एस्कोफियर ने उन्हें पहले सेट में आसानी से मात दे दी।
दूसरे सेट में वर्धन ने जरूर थोड़ा संघर्ष किया और मुकाबला टाईब्रेकर तक खींचने में सफल रहे। टाईब्रेकर में भी वर्धन एक समय 4-4 से बराबरी पर चल रहे थे, लेकिन एस्कोफियर ने लगातार तीन अंक हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली के करुणोदय को हालांकि बेहद कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा और टाईब्रेकर में वह पहला ही सेट हार गए।
दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी करने के बाद तीसरे सेट में बिष्ठ ने उन्हें फिर से अच्छी चुनौती दी। टाईब्रेकर में स्कोर एक समय 5-5 था, लेकिन करुणोदय दो अंक हासिल करने में सफल रहे और फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पुरुष युगल वर्ग में अन्वित बेंद्रे और आकाश वाग की दूसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के जुई चेन हुंग और भारत के शशि कुमार मुकुंद को 2-6, 6-4, 10-6 सेटों तक खिंचे मैच में मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
अन्वित-आकाश की जोड़ी को खिताब के साथ 18 एटीपी अंक भी मिले और पुरस्कार राशि के रूप में दोनों को 310-310 डॉलर प्रदान किया गया।