मियामी, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने रूसी जोड़ी एकातेरिनी मकारोवा और एलेने वेस्नीना को 7-5, 6-1 से हरकार मियामी ओपन का युगल खिताब जीत लिया। सानिया मिर्जा का यह 25वां डब्ल्यूटीए युगल खिताब है।
दूसरी वरीय मकारोवा और वेस्नीना ने रविवार को हुए इस खिताबी मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और पहले सेट में 5-2 की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहीं।
शीर्ष वरीय सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने हालांकि इसके बाद मजबूत वापसी की और पहला सेट 7-5 से जीतने के साथ-साथ दूसरे सेट में भी 3-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इसके बाद इस जोड़ी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
हिंगिस ने जीत के बाद कहा, “हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि खराब शुरुआत के बाद भी हमने आत्मविश्वास नहीं खोया और यह विश्वास हमेशा अपने अंदर कायम रखा कि हम एक अच्छी टीम हैं।”
हिंगिस के अनुसार, “निश्चित तौर पर रूसी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पिछड़ने के बाद हमने योजनाबद्ध तरीके से एक-एक अंक अर्जित करने का प्रयास शुरू किया ।”
दूसरी ओर सानिया ने कहा, “हम लगातार एक दूसरे को कह रहे थे कि इस संघर्ष का आनंद उठाया जाए। पिछले हफ्ते हमने कई मैच आसानी से जीते, लेकिन यहां हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। इस कारण हम शुरू में थोड़ा परेशान भी हो गए थे।”
जोड़ी के रूप में खेलते हुए सानिया और हिंगिस की यह लगातार दूसरी खितबी जीत है। इससे पहले पिछले महीने इस जोड़ी ने इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब अपने नाम किया था।
हिंगिस के नाम अब कुल 43 डब्ल्यूटीए युगल खिताब हो गए हैं। एकल वर्ग में भी हिगिस के इतने ही खिताब हैं।
मियामी ओपन में मिली जीत के बाद अब यह जोड़ी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नौवें स्थान से तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगी।