मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में मीडियाकर्मियों की सराहना करते हुए लिखा कि वे सम्मान और प्रतिष्ठा के हकदार हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग ‘एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम’ में लिखा, “मुझे ऐसा लगता है कि एक मीडियाकर्मी को दिए गए काम का एक एजेंडा भी होता है। उन्हें उनके अधिकारी उनके काम के बारे में समझाते हैं, जैसे हमारे निर्देशक और पटकथा लेखक हमें समझाते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “उनके पास हर वक्त काम होता है। वह निर्देशों के तहत अपना काम करते हैं। उनकी मौजूदगी के लिए उन्हें सम्मान और प्रतिष्ठा मिलनी चाहिए।”
बॉलीवुड का शहंशाह कहलाने वाले अमिताभ ने यह भी लिखा कि पत्रकारों से चुनिंदा सवाल पूछने के लिए कहना न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने लिखा, “एक बार जब प्रेस या मीडिया से मुलाकात के लिए हां कर दी, तो उसके बाद पत्रकारों से यह उम्मीद करना ज्यादाती है कि वे आपकी मर्जी से सवाल पूछें। यह आजादी का भी हनन है। यदि आप सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं देना चाहते या खुलासा नहीं चाहते तो मीडिया से मत मिलिए।”
अमिताभ इस समय फिल्म ‘पीकू’ और ‘वजीर’ के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं।