रियो डी जेनेरियो, 21 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील और साओ पाउलो के स्ट्राइकर लुइस फेबियानो ने मेक्सिको क्लब क्रूज अजुल के साथ करार और इस संबंध में स्थानांतरण की इच्छा जताई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 34 साल के फेबियानो का साओ पाउलो के साथ मौजूदा करार समाप्त होने में अब सिर्फ चार महीने का वक्त रह गया है और वह अपने जीवन के अंतिम करार के तहत मेक्सिको में खेलना चाहते हैं।
यह बात भी तय है कि साओ पाउलो तब तक फेबियानो को मेक्सिको या फिर कहीं और जाने नहीं देगा, जब तक कि उसे हर्जाने की राशि मिल नहीं जाती या फिर जब तक उनका करार समाप्त नहीं हो जाता।
इस साल फेबियानो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। लगातार चोट से परेशान फेबियानो ने सभी प्रतियोगिताओं में साओ पाउलो के लिए तीन गोल किए हैं।