लाहौर, 30 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि उनकी गेंदों को सबसे बेहतर तरीके से खेलने के मामले में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक सर्वश्रेष्ठ थे।
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले शोएब के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 444 विकेट हैं।
अपनी सनसनाती गेंदों से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर देने वाले शोएब ने कहा कि इंजमाम अपने समय के दूसरे दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा या रिकी पोंटिंग की अपेक्षा कहीं बेहतर अंदाज में उनकी गेंदों को खेला करते थे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पाकिस्तान के एक अन्य दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने टेलीविजन शो ‘द स्पोर्ट्समैन’ में शोएब के हवाले से कहा, “कई ऐसे बल्लेबाज हुए जिनके विकेट हासिल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन इंजमाम को मैं अभ्यास के दौरान कभी भी आउट नहीं कर सका।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे खयाल से इंजमाम के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज उतने बेहतर अंदाज में नहीं खेल सका। उनका फुटवर्क तेज था और वह तेजी से गेंद को खेलने की पोजिशन ले लेते थे। वह अपने समकक्ष कई अन्य खिलाड़ियों की अपेक्षा कहीं पहले गेंद भांप लिया करते थे। मैं चाहे जितनी तेज गेंदबाजी करता वह गेंद खेलने की पोजिशन ले लेते।”
इंजमाम और शोएब ने 34 टेस्ट मैचों में साथ-साथ खेला। इंजमाम ने टेस्ट करियर में 16 शतक लगाए और उन्हें पाकिस्तान के महानतम बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।
इंजमाम को इसी वर्ष पाकिस्तान का मुख्य चयनकर्ता बनाया गया और पाकिस्तानी टीम हाल ही में टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब रही।