क्राइस्टचर्च, 13 फरवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को विश्व कप अभियान की शुरुआत करने से ठीक पहले मेजबान न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने कहा है कि मौजूदा न्यूजीलैंड टीम उनकी जानकारी में सर्वश्रेष्ठ है।
विश्व कप के आगाज की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मैक्लम ने पत्रकारों से कहा, “निश्चित तौर पर मैं अब तक जितनी टीमों के साथ खेला उनमें यह सर्वश्रेष्ठ टीम है और हमने हर क्षेत्र में सफलता दर्ज की है। क्रिकेट का यह प्रारूप हमारे लिए सर्वाधिक अनुकूल है।”
मैक्लम ने कहा, “टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और यह एक ऐसी टीम है जिसे लेकर विश्व कप में प्रवेश करते हुए मैं बेहद सकारात्मक हूं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।”
श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में अंतिम एकादश के बारे में हालांकि मैक्लम ने कोई संकेत नहीं दिया।
उन्होंने कहा, “टीम के उन सदस्यों से मुझे बात करने का मौका नहीं मिल सका है, जो हाल में नहीं खेल रहे थे। हम आखिरी समय तक अपने पत्ते नहीं खोलेंगे। लेकिन हमने जिस टीम के साथ उतरने का निर्णय लिया है उसके साथ हम पूरी तरह सहज हैं और उन सदस्यों के लिए यह सुखद आश्चर्य की तरह होगा जिन्हें पहली बार मौका मिलेगा।”
न्यूजीलैंड विश्व कप में छह बार सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बावजूद एक बार भी खिताब नहीं जीत सका है, हालांकि इस बार घरेलू परिस्थितियों में उन्हें प्रबाल दावेदारों में शुमार किया जा रहा है।