कीव, 25 मार्च (आईएएनएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो परोशेंको ने दिप्रोपेट्रोस्क क्षेत्र के गवर्नर, ईगोर कोलोमोयस्की को बर्खास्त कर दिया है। यह जानकारी बुधवार को राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट से मिली।
वेबसाइट पर जारी आदेश के मुताबिक, “ईगोर कोलोमोयस्की को दिप्रोपेट्रोस्क क्षेत्रीय प्रशासन के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया है।”
वैलेंटिन रेजनीचेंको को दिप्रोपेट्रोस्क का कार्यकारी गवर्नर नियुक्त किया गया है।
बीबीसी की रपट के मुताबिक, कोलोमोयस्की का दिप्रोपेत्रोस्क में कानून व्यवस्था बनाए रखने और रूस समर्थक विद्रोहियों को पूर्व में बढ़ने से रोकने में काफी योगदान रहा है।
वह दोनेत्स्क और लुहांस्क प्रांत में अलगाववादियों के साथ लड़ रहीं कई यूक्रेनी बटालियनों को वित्तीय मदद भी कर रहे हैं।
कोलोमोयस्की को पद से ऐसे समय में हटाया गया है, जब इसके कुछ दिनों पूर्व यूक्रनाफ्टा एनर्जी कंपनी और इसकी सहायक कंपनी यूकट्र्रांसनाफ्टा के मुख्यालय पर हथियार बंद युवकों ने कब्जा कर लिया था। आरोप है कि हथियार बंद युवक कोलोमोयस्की के समर्थक थे।