कीव, 13 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्वी यूक्रेन में सरकार के सुरक्षा बलों और आजादी समर्थक विद्रोहियों के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष में 16 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि घटना ऐसे समय में हुई, जब संघर्ष समाप्ति के लिए मिंस्क में हुई शांति वार्ता में तैयार रूपरेखा के तहत क्षेत्र में रविवार से संघर्ष विराम स्थापित होने की उम्मीद बंधी थी।
रूस, यूक्रेन, फ्रांस और जर्मनी के बीच मिंस्क में शांति वार्ता के तहत संघर्ष विराम समझौता हुआ था, जिसमें भारी हथियारों के इस्तेमाल को रोकने और यूक्रेन को और अधिक स्वायत्तता देने के लिए संवैधानिक सुधार की बात शामिल है।
दोनेत्स्क शहर में रात भर हुए विस्फोट और रॉकेट दागे जाने की घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।
दोनेत्स्क से 15 किलोमीटर उत्तर स्थित अवदीवका शहर में गोलाबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।
क्षेत्रीय प्रशासन ने बताया कि लुगांस्क क्षेत्र में भी बुधवार से सरकारी सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
पिछले 24 घंटे में यूक्रेन के दो कर्मचारी भी संघर्ष में मारे गए हैं। इसी दौरान 21 लोगों के घायल होने की भी खबर है। हालांकि, विद्रोहियों ने उनके तरफ हुई मौतों को लेकर कुछ नहीं कहा है।
लुगांस्क और दोनेत्स्क क्षेत्रों में अप्रैल 2014 से जारी संघर्ष में अब तक 5,300 लोगों की मौत हो चुकी है।