Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 योग दिवस पर स्मृति ईरानी पहुंचेंगी भोपाल | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » भारत » योग दिवस पर स्मृति ईरानी पहुंचेंगी भोपाल

योग दिवस पर स्मृति ईरानी पहुंचेंगी भोपाल

भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मंगलवार को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश की राजधानी में होने वाले राज्यस्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल होंगी।

राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड मैदान में होगा। इसके अलावा जिलों, ब्लॉक और पंचायतों में भी बड़े पैमाने पर यह आयोजन होगा। राज्य सरकार के विभिन्न मंत्री जिला स्तर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

राज्यस्तरीय सामूहिक योग प्रदर्शन के कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा योग संस्थान, एनसीसी, एनएसएस, पुलिसकर्मी, शासकीय सेवक, जन-प्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। योग दिवस को व्यापक स्तर पर मनाए जाने के लिए जिलों में भी तैयारियां की गई हैं।

सामूहिक योग कार्यक्रम सुबह साढ़े 6 बजे से सहभागियों और अतिथियों के आगमन से शुरू होगा। इसके बाद मध्यप्रदेश गान तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण होगा। सुबह सात से आठ बजे तक योग का अभ्यास होगा।

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि योग दिवस के कार्यक्रम में निजी और सरकारी स्कूलों के कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में कई मंत्री शामिल होंगे।

गृह मंत्री बाबूलाल गौर भोपाल, वित्त मंत्री जयंत मलैया दमोह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव सागर, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार रायसेन, लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह हरदा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा धार और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह कटनी में होने वाले योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

किसान-कल्याण मंत्री गौरीशंकर बिसेन छिंदवाड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता विदिशा, पशुपालन मंत्री कुसुम महदेले पन्ना, स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन उज्जैन, ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा, श्रम मंत्री अंतर सिंह आर्य बड़वानी, राजस्व मंत्री रामपाल सिंह इंदौर, आदिम-जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह उमरिया और महिला-बाल विकास मंत्री माया सिंह ग्वालियर में योग कार्यक्रम में भाग लेंगी।

इसी तरह स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी देवास, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य मुरैना, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री शरद जैन जबलपुर और संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री सुरेंद्र पटवा आगर-मालवा में योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि योग एक शारीरिक एवं आत्मिक क्रिया है। इसका किसी धर्म या पंथ से कोई संबंध नहीं है। सामूहिक योग प्रदर्शन व्यक्ति विशेष के लिए स्वैच्छिक होगा। प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्ध-शासकीय संस्थाओं को इसे आवश्यक रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सामूहिक योग कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केंद्रों के माध्यम से एक साथ किया जाएगा। आयोजन-स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी। योग-प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेषज्ञों का सहयोग भी लिया गया है।

मध्यप्रदेश में ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन, महर्षि पतंजलि संस्थान एवं गायत्री परिवार इस कार्य में भागीदारी निभाएंगे।

योग दिवस पर स्मृति ईरानी पहुंचेंगी भोपाल Reviewed by on . भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मंगलवार को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश की राजधानी में होने वाले रा भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी मंगलवार को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश की राजधानी में होने वाले रा Rating:
scroll to top